Yashasvi Jaiswal & Ishan Kishan IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल डेब्यू कर रहे हैं. दरअसल, दोनों युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. अब दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करना का मौका मिला है.


सोशल मीडिया फैंस ने क्या कहा?


बहरहाल, सोशल मीडिया पर ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


































क्या कहते हैं ईशान किशन के आंकड़े?


ईशान किशन के करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 14 वनडे मैचों के अलावा 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा वह आईपीएल के 91 मुकाबले खेल चुके हैं. भारत के लिए 14 वनडे मैचों में ईशान किशन ने 510 रन बनाए. ईशान किशन ने वनडे में 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. ईशान किशन ने भारत के लिए टी20 और आईपीएल मैचों में क्रमशः 653 और 2324 रन बनाए हैं.


ऐसा रहा है यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन?


आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने खासा प्रभावित किया था. इस खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें तो आईपीएल के 37 मुकाबले खेल चुके हैं. इन 37 मुकाबलों में यशस्वी जयसवाल ने 1172 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जयसवाल की एवरेज 32.56 जबकि स्ट्राइक रेट 148.73 रहा है. साथ ही वह आईपीएल 1 बार शतक का आंकड़ा पार चुके हैं. जबकि इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में 8 अर्धशतक दर्ज है.


डोमिनिका टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज


पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-


क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच और जोमेल वारिकन


डोमिनिका में आमने-सामने है दोनों टीमें


गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें वनडे और टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत-वेस्टइंडीज की टीमें डोमिनिका में आमने-सामने है. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट त्रिनिडाड में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे ईशान-यशस्वी, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में और किसे मिली जगह