आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में दोनों टीमों की नज़रें जीत पर होंगी. जहां भारतीय टीम आज जीत के साथ सीरीज़ को अपने नाम करने उतरेगी. वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम आज जीत के साथ वनडे सीरीज़ को गंवाने से बचाने उतरेगी. लेकिन आज के इस दिलचस्प मुकाबले में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो निशाने पर होंगे.
आइये जानते हैं कि आज कौन कौन से रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स मैच में देखने को मिल सकते हैं.
# अगर आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ को हराती है तो उसकी कैरीबियाई टीम के खिलाफ 62 जीत हो जाएंगी और ये जीत उतनी ही होंगी जितनी वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की हैं.
# भुवनेश्वर कुमार अगर आज पोर्ट ऑफ स्पेन के मैच में एकमात्र विकेट ले लेते हैं तो वो इस मैदान पर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे.
# विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा अगर आज 27 रन जोड़ लेते हैं तो फिर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन जाएगी.
# विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ आखिरी अर्धशतक लगभग 10 साल पहले साल 2009 में बनाया था. आज वो एक बार फिर कुछ रन बनाना चाहेंगे.
# अगर कुलदीप आज के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
# विंडीज़ के बल्लेबाज़ आज 58 रनों की पारी खेलते हैं तो फिर वो भारत के खिलाफ 500 वनडे रन पूरे करने में कामयाब हो जाएंगे.
# वहीं अगर निकोलस पूरन 91 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए तो वो भी भारत के खिलाफ 500 वनडे रन पूरे कर लेंगे.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
3rd ODI WI vs IND: आज देखने को मिल सकते हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स
ABP News Bureau
Updated at:
14 Aug 2019 12:00 PM (IST)
3rd ODI WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज़ के आज के दिलचस्प मुकाबले में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो निशाने पर होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -