टीम में जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे सुनील अंबरीश की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत दौरे की बेहतरीन शुरुआत की. बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ टीम ने दो दिवसीय वार्म अप मुकाबला बराबरी पर खत्म किया. दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके बाद मुकाबला खत्म हो गया.


बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबरीश ने 98 गेंद की पारी में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाकर चार अक्तूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपना दावा मजबूत किया. उन्होंने इंग्लैंड में इंडिया ए के खिलाफ भी शतक लगाया था.


वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रेथवेट (52) और कीरेन पावेल (44) ने 105 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत दिलायी. दोनों बल्लेबाजों के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद शाइ होप ने 36 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोवरिच ने 65 रन बनाए.


बोर्ड प्रेसीडेंट के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सौरव कुमार को दो सफलता मिली. जलज सक्सेना ने भी एक विकेट चटकाया लेकिन दोनों स्पिनरों ने दिन भर तकरीबन 50 ओवर की गेंदबाजी की.


इससे पहले भारतीय टीम ने कल छह विकेट पर 360 रन बनाकर पारी घोषित की थी.जिसमें अंकित बवाने ने सबसे अधिक नाबाद 116 और मयंक अग्रवाल ने 90 रनों की पारी खेली थी.