नई दिल्ली: बुधवार की रात टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 29 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. ये पारी विराट कोहली के लिए इस लिए भी खास रही क्योंकि ये उनकी शादी की सालगिरह पर आई. विराट ने 11 दिसंबर 2017 को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी.


शादी की सालगिरह जैसी खास दिन पर भारत की जीत और विराट की दमदार पारी अनुष्का शर्मा के लिए कप्तान कोहली की ओर से एक गिफ्ट भी है. मैच के बाद भी उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आज हमारी शादी की दूसरी सालगिरह है. ये (सीरीज़ जीत) मेरी पत्नी के लिए एक खास तोहफा है. ये खास रात है आज मैंने टी-20 में सबसे अच्छी पारियों में से एक खेली. पहले खेल के हम जीते इससे अच्छा लग रहा है."


आपको बता दें कि तीसरे और आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के सामने 241 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का अहम योगदान रहा. राहुल ने 91 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित ने 71 और विराट ने भी 70 रन बनाए.


वेस्टइंडीज़ इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका और 67 रनों से हार गया. हालांकि हेटमायर ने 24 गेंदों पर 41 रन और कीरोन पोलार्ड ने 39 गेंदों पर 68 रन बनाए. इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई और कुछ खास नहीं कर सका. भारत की ओर से दीपक चहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.