IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज़ गंवाकर भारत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानें
IND vs WI T20I: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया था, जिसमें भारत को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज़ का आखिरी और फाइनल मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया था, जिसमें भारत को 8 विकेट से हार मिली. इस हार के बाद भारतीय टीम के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, भारतीय टीम ने पहली बार 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ गंवाई.
इससे पहले खेली गईं पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने या तो जीत दर्ज की है या फिर किसी तरह से सीरीज़ ड्रॉ रही है. लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली बार पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज़ में शिकस्त झेली. वहीं इससे पहले 2022 में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.
भारतीय टीम अब तक वेस्टइंडीज़ के अलावा न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेल चुकी है. 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी. वहीं 2020 में न्यूज़ीलैंड को भारतीय टीम ने 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. इसके अलावा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भारत ने 3-2 से जीत अपने नाम की थी. हार्दिक पांड्या पहले ऐसे कप्तान बने जो भारत को अपनी कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में नहीं जिता पाए.
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के परिणाम
- 5-0 बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेशी दौरा) जीता
- इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीता, 2021 (घर)
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, 2022 (घरेलू सीरीज)
- 4-1 बनाम वेस्ट इंडीज, 2022 (विदेशी दौरा) जीता
- वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 से हारा, 2023 (विदेशी दौरा).
ये भी पढ़ें...