IND vs WI T20 Series: भारत के पास टी-20 रैंकिंग में टॉप पर आने का मौका, विंडीज का करना होगा 3-0 से सफाया
IND vs WI: टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है. पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है.
IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) में टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका है. भारतीय टीम (Team India) अगर वनडे सीरीज की तरह ही टी-20 सीरीज में भी विंडीज का क्लीन स्वीप कर दे तो वह टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर पहुंच सकती है. फिलहाल, भारतीय टीम 267 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.
इंग्लैंड से महज 2 रेटिंग पॉइंट पीछे है टीम इंडिया
टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर काबिज है. इंग्लैंड के 39 मैचों में 10,475 पॉइंट्स हैं. रेटिंग पॉइंट के हिसाब से देखें तो 269 रेटिंग के साथ नंबर-1 टीम है. वहीं भारतीय टीम 36 मैचों में 9,627 पॉइंट और 267 रेटिंग के साथ टी-20 की नंबर-2 टीम बनी हुई है. ऐसे में भारत के पास इंग्लैंड को पीछे छोड़ने का बेहद आसान मौका है.
टी-20 इंटरनेशनल की टॉप-10 रैकिंग
1. इंग्लैंड: 269 रेटिंग
2. भारत: 267 रेटिंग
3. पाकिस्तान: 266 रेटिंग
4. न्यूजीलैंड: 255 रेटिंग
5. दक्षिण अफ्रीका: 253 रेटिंग
6. ऑस्ट्रेलिया: 249 रेटिंग
7. वेस्ट इंडीज: 236 रेटिंग
8. अफगानिस्तान: 232 रेटिंग
9. श्रीलंका: 231 रेटिंग
10. बांग्लादेश: 231 रेटिंग
भारतीय टीम में है विंडीज टीम का क्लीन स्वीप करने का दम
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी है. वनडे सीरीज में विंडीज की टीम भारत के आगे कहीं भी नहीं ठहर सकी थी. टी-20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में भारतीय खिलाड़ी विंडीज प्लेयर्स पर हावी नजर आते हैं.
दोनों टीमें अब तक 17 बार हुई हैं आमने-सामने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 17 टी-20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 10 जीत हासिल की है, जबकि 6 बार विंडीज टीम विजेता रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है. आखिरी बार दोनों टीमें दो साल पहले दिसंबर 2019 में टकराईं थीं.
दोनों टीमों की स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रॉवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मायेर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
यह भी पढ़ें..
Novak Djokovic: वैक्सीन नहीं लगवाएंगे टेनिस स्टार जोकोविच, चाहे कुर्बान करनी पड़े सभी ट्रॉफी