IND vs WI: अगले हफ्ते अजीत अगरकर करेंगे टी20 टीम का चयन, वेस्टइंडीज से होनी है 5 मैचों की सीरीज
IND vs WI T20 Series: BCCI ने अजीत अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर चुना है. अगरकर अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे.
![IND vs WI: अगले हफ्ते अजीत अगरकर करेंगे टी20 टीम का चयन, वेस्टइंडीज से होनी है 5 मैचों की सीरीज ind vs wi t20 series new chief selector ajit agarkar select t20 team next week india vs west indies IND vs WI: अगले हफ्ते अजीत अगरकर करेंगे टी20 टीम का चयन, वेस्टइंडीज से होनी है 5 मैचों की सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/499497cb9a94d8f2cce423a37a24f959_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI New Chief Selector Ajit Agarkar Select IND vs WI T20 Squad: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए अभी टीम नहीं चुनी गई है. ऐसे में नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ही अब टी20 टीम का चयन करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अगले हफ्ते अपनी टीम के साथ मीटिंग करेंगे और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते ही अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे.
गौरतलब है कि अजीत अगरकर अभी छुट्टियों पर हैं और वह अगले हफ्ते ही अपना पदभार संभालेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जानी है. ऐसे में अगरकर अगले हफ्ते मीटिंग कर टी20 टीम का एलान करेंगे.
रिपोर्ट में आगे कहा जा रहा है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा. इनसाइडस्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से लिखा, “हमारे पास टी20 के लिए समय है और यह महत्वपूर्ण है कि सीरीज के लिए केवल सही प्रतिभाओं को चुना जाए. यह कई युवाओं के लिए एक परीक्षा होने जा रही है और मुख्य चयनकर्ता का इनपुट इसमें जरूरी है.”
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को टी20 टीम में मिल सकती है जगह
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है. इसमें सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है. इसके अलावा जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दूबे, राहुल तेवतिया और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)