IND vs WI T20 Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. हार्दिक पांड्या को टीम की कमान मिली है. वहीं, सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा टीम का हिस्सा हैं. लेकिन रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने चुनी टीम
वहीं, यह अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी की चुनी हुई पहली टीम है. दरअसल, बुधवार को अजीत अगरकर को बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी का चीफ सिलेक्टर चुना गया. अब इस चयन समिति ने अपनी पहली टीम चुनी है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं, टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे और टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-