नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को हुए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली, लेकिन भारत सिर्फ सीरीज़ और मुकाबला ही नहीं जीता, बल्कि बाउंड्रीज़ के मामले में भी वेस्टइंडीज़ पर पर भारी पड़ा है.


तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी की और वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की. निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 240 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. खास बात ये है कि इन रनों में 172 रन सिर्फ बाउंड्रीज़ के ज़रिए बने. इसमें 16 छक्के और 19 चौके शामिल रहे. विराट ने 7 छक्के, रोहित शर्मा ने 5 छक्के और केएल राहुल ने 4 छक्के छड़े.


इसी मुकाबले में बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने कुल 12 छक्के और 12 चौके लगाए. पांच छक्के शिमरन हेटमायर ने, जबकि 6 छक्के कीरोन पालोर्ड के बल्ले से निकले. एक छक्का विलियम्स ने जड़ा.


तीनों मुकाबलों में लगी बाउंड्रीज़ पर नज़र डालें, तब भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ से आगे नज़र आती है. हालांकि छक्कों के मामले में वेस्टइंडीज़ टीम इंडिया से आगे रही. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज़ की ओर से 15 छक्के और 11 चौके लगाए गए, जबकि भारत की तरफ से 12 चौके और 12 ही छक्के लगे. इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था.


दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भारत ने पांच छक्के और 12 चौके जड़े थे. इस मैच में मेहमान टीम ने 12 छक्के और 11 चौके जड़े थे.


कुल मिलाकर देखें तो तीन मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने 39 छ्क्के और भारत ने 33 छक्के लगाए. चौकों पर नज़र डालें तो वेस्टइंडीज़ के खाते में 34, तो भारत के खाते में 43 चौके आए. इस हिसाब से वेस्टइंडीज़ ने 73 बाउंड्रीज़ लगाईं, जबकि भारत ने 76 बाउंड्रीज़. बाउंड्रीज़ से बने रन का हिसाब लगाएं तो इसमें दोनों ही टीमों ने एक बराबर रन बनाए हैं. भारत ने 370 रन बनाए और वेस्टइंडीज़ ने भी 370 रन ही बनाए.