IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत गदगद हुए वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल, बोले- शब्दों में बयां करना...
Rovman Powell: वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-2 से जीत अपने नाम की. इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल बेहद ही खुश नज़र आए.
![IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत गदगद हुए वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल, बोले- शब्दों में बयां करना... IND vs WI T20I after wining series west Indies captain Rovman Powell's reaction he looked very happy and thanked everyone IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीत गदगद हुए वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल, बोले- शब्दों में बयां करना...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/b61777b868fe7825fdbf54cac4c3c0db1691975388651582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rovman Powell's Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 सीरीज़ का पांचवां और फाइनल मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम की. वेस्टइंडीज़ की टीम 7 साल बाद भारत के खिलाफ सीरीज़ जीतने में कामयाब हुई. सीरीज़ जीतने के बाद टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल बेहद ही खुश दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद जमकर टीम की तारीफ की. पॉवेल ने सभी का शुक्रिया भी अदा किया.
मैच के बाद वेस्टइंडीज़ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा, “शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यहां तक कि विशेषण भी यहां डालना मुश्किल है. बहुत कुछ दांव पर लगा था. हमने बैठकर कल शाम मीटिंग की. कैरेबिया में लोग कुछ अच्छा करने के लिए तरस रहे थे. कोचिंग साइड को क्रेडिट जाता है. हम हार के बाद आसानी से घबरा सकते थे. हमारे प्लान अच्छे थे. मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन पर बहुत बड़ा हूं. अगर कोई प्रदर्शन कर सकता है तो टीम को फायदा होगा.”
वेस्टइंडीज़ कप्तान ने आगे टीम के स्टार विकेटकीपर निकोलस पूरन को लेकर बात की. पॉवेल ने कहा, “निलोलस पूरन हमारे लिए बड़े खिलाडी हैं. मैंने उन्हें पांच मैचों में से कम से कम तीन में हमारे लिए आने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया. कोई भी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता इसलिए हमने उसे तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा. गेंदबाज़ों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने भारत के शक्तिशाली बल्लेबाजी क्रम को कंट्रोल किया. इसका काफी क्रेडिट फैंस को जाता है.”
पॉवेल ने आगे सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने फैंस को खासकर थैंक्यू कहा. वेस्टइंडीज़ कप्तान ने कहा, “जब चिप्स डाउन थे, तो उन्होंने हमें सपोर्ट किया है. यह हमें मोटीवेट करता है, फैंस को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि सोशल मीडिया पर भी हमारा सपोर्ट करते हुए देखने के लिए. हमारा समर्थन करने के लिए सभी को धन्यवाद.”
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: किंग की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद भारत से जीती सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)