IND vs WI T20I Head to Head: भारत के आगे टी20 इंटरनेशनल में कमज़ोर पड़ती है वेस्टइंडीज़? जानें हेड टू हेड आंकड़े
IND vs WI T20I: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा. इससे पहले दोनों टीमें टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेल चुकी हैं.
IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौजूद है. टीम इंडिया मेज़बान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेल चुकी है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने 1-0 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-1 से जीत दर्ज की. अब दोनों के बीच 3 अगस्त, गुरुवार से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 17 और वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं. वहीं दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ से काफी आगे है. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2009 में खेला गया था, जिसमें कैरेबियाई टीम ने 7 विकेट से बाज़ी मारी थी.
वहीं दोनों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त, 2022 को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत अपने नाम की थी. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम ने लगातार जीत दर्ज की है. वहीं दोनों के बीच बीते 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों की कहानी देखी जाए तो टीम इंडिया ने 8 और वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 2 जीत हासिल की हैं.
2017 में वेस्टइंडीज़ ने आखिरी बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीती थी. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच पांच सीरीज़ खेली जा चुकी हैं, जिसमें भारत ने हर बार जीत अपने नाम की है. इसमें तीन बार इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को क्लीन स्वीप किया है.
2023 में ऐसा है टी20 सीरीज़ शेड्यूल
- पहला टी20 इंटरनेशनल- 03 अगस्त, गुरुवार. (ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद)
- दूसरा टी20 इंटरनेशनल- 06 अगस्त, रविवार. (प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना)
- तीसरा टी20 इंटरनेशनल- 08 अगस्त, मंगलवार. (प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना)
- चौथा टी20 इंटरनेशनल- 12 अगस्त, शनिवार. (सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा)
- पांचवां टी20 इंटरनेशनल- 13 अगस्त, रविवार. (सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा)
ये भी पढ़ें...
Watch: लगातार 2 विकेट के साथ शाहीन अफरीदी ने किया द हंड्रेड का आगाज़, फिल सॉल्ट बने पहले शिकार