IND vs WI: संजू सैमसन आखिर कब T20 इंटरनेशनल में टैलेंट साबित कर पाएंगे?
Sanju Samson: संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में वो नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में वे सिर्फ 12 रन ही बना सके.
Sanju Samson In T20 International: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 4 रनों से गंवा दिया. मैच में भारत की ओर खराब बैटिंग देखने को मिली. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी मौका दिया था. हालांकि सैमसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. इससे पहले खेले गए वनडे में संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वे फ्लॉप दिखाई दिए. संजू 12 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि सैमसन ने रनाउट के ज़रिए अपना विकेट गंवाया. लेकिन इससे पहले भी खेली गई टी20 इंटरनेशनल की कुछ पारियों में संजू नाकाम ही दिखे हैं. वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज़ के ही खिलाफ खेले गए वनडे में उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली थी.
टी20 इंटरनेशनल में नहीं दिखा पा रहे टैलेंट
संजू अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 17 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. टी20 इंटरनेशनल की बीती चार पारियों मे संजू ने 30*, 15, 5 और 12 रन ही बनाए हैं. वहीं कुल 17 पारियों में संजू 5 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, जबकि एक वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. टी20 इंटरनेशनल में संजू ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक अपना इकलौता अर्धशतक जड़ा है, जहां उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी.
अब तक खेली गईं 17 पारियों में संजू ने महज़ 19.56 की औसत और 132.06 के स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं. उन्होंने जुलाई, 2015 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. ऐसे में टी20 इंटरनेशनल में संजू की फॉर्म चिंता की विषय बन रही है.
टी20 इंटरनेशनल के अलावा संजू 13 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. वनडे की 12 पारियों में उन्होंने 55.17 की औसत से 390 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 86* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...