Indian vs West Indies T20I: भारतीय टीम अगले महीने (जुलाई) वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी, जहां टीम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे से पहले भारतीय टेस्ट और टी20 टीम में कई बड़े बदलाव को लेकर बात की जा रही है. टेस्ट के साथ-साथ टी20 सीरीज़ में भी युवा खिलाड़ियों को शामिल करने की बात चल रही है. इसी बीच टी20 सीरीज़ में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. दरअसल, टी20 टीम में शुभमन गिल की जगह रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है.  


चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ अब तक भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 135 रन बनाए हैं. वहीं गायकवाड़ का हाई स्कोर 57 रनों का रहा है. आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. 


उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में 42.14 की औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में एक और मौका दिया सकता है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच तकरीबन एक साल पहले 26 जून, 2022 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था.  


क्यों बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ से आराम दिया जा सकता है. इसी के चलते रुतुराज गायकवाड़ को एक बार फिर भारतीय टी20 टीम में शामिल होने का मौका दिया जा सकता. हालांकि, अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में गायकवाड़ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. 


12 जुलाई से शुरू होगा वेस्टइंडीज़ दौरा


भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत 12 जुलाई, बुधवार से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी, जो डोमिनिका में खेला जाएगा. दौर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 27 जुलाई, गुरुवार से तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज़ शुरू होगी. वहीं 3 अगस्त, गुरुवार से 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा जबकि इस दौरे का आखिरी मैच 13 अगस्त, शनिवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल में हो सकता बड़ा बदलाव, जानिए क्या है वजह?