VIDEO: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, 29 जुलाई से होना है मुकाबला
West Indies vs India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत की टी20 टीम त्रिनिदाद पहुंच गई है. यहां दोनों ही टीमों के बीच 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी.
West Indies vs India, 1st T20I Rohit Sharma Dinesh Karthik Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाना है. इससे पहले भारत की टी20 टीम के खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ी पहुंच गए हैं. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रोहित के साथ कार्तिक और पंत नजर आ रहे हैं. भारत की टी20 टीम मंगलवार को त्रिनिदाद पहुंच गई है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित को वनडे सीरीज से ब्रेक दिया गया था. वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे. इसके बाद ब्रेक दिया गया. हालांकि अब वे वापसी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला 1 अगस्त और 2 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद चौथा और पांचवां मैच 6 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब इस सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा.
The T20I squad members have arrived here in Trinidad 👋
— BCCI (@BCCI) July 26, 2022
The 5-match T20I series is all set to commence on July 29.#WIvIND #TeamIndia pic.twitter.com/pZLECGOtUu
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal के आइकॉनिक पोज में दिखे आवेश खान और अक्षर पटेल, फोटो वायरल
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Ashton Agar ने शुरू की गेंदबाजी, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है फोकस