IND vs WI: 27 जून को होगा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, विराट-रोहित और शमी-सिराज को मिलेगा आराम
India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए 27 जून को टीम इंडिया का एलान हो सकता है.
![IND vs WI: 27 जून को होगा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, विराट-रोहित और शमी-सिराज को मिलेगा आराम IND vs WI Team India announced for West Indies tour on June 27 Virat kohli Rohit sharma and Shami Siraj will get rest IND vs WI: 27 जून को होगा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, विराट-रोहित और शमी-सिराज को मिलेगा आराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/6d414733ec18e2bb65593043d6008ce91683026940165689_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Squad for West Indies Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी सिर्फ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज वर्कलोड को देखते हुए किसी भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों तेज गेंदबाजों को पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है.
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे कई छोटे खिलाड़ियों के वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज का हिस्सा बनने की उम्मीद है. सैमसन और उमरान की सफेद गेंद वाली टीम में शामिल होने की संभावना है, जबकि जायसवाल और अर्शदीप की टेस्ट टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है.
टेस्ट टीम में हो सकती है हार्दिक पांड्या की वापसी
इनसाइड स्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है, "हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से एक विकल्प है, लेकिन यह हार्दिक ही है जिसे टेस्ट रिटर्न पर कॉल करना है. चयनकर्ता उन्हें सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं. लेकिन क्या वह तीनों प्रारूपों में खेलने की स्थिति में है, खासकर यह देखते हुए कि वह वनडे मैचों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्हें यही फैसला लेना है."
भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे का पूरा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में.
दूसरा मैच- 20 जुलाई, गुरुवार से 24 जुलाई, सोमवार तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
वनडे सीरीज
पहला मैच- 27 जुलाई, गुरुवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में.
दूसरा मैच- 29 जुलाई, शुक्रवार को- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में.
तीसरा मैच- 1 अगस्त, मंगलवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
टी20 सीरीज
पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.
पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवर को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)