India vs Westindies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत ने इसके लिए  टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है. वहीं टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तान बनाया है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले करीब एक हफ्ते के लिए विशेष तरह की ट्रेनिंग लेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ट्रेनिंग लेगी. भारतीय टीम इसके बाद डोमिनिका में टेस्ट खेलेगी. 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब वह एक बार फिर टेस्ट मैच के लिए मैदान में होगी. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया इस सीरीज से पहले एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेगी. भारतीय टीम को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को लेकर प्लान पर भी काम करेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ी 1 या 2 जुलाई तक पहुंच सकते हैं.


भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. भारतीय टीम यहां करीब 12 साल बाद खेलेगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2011 में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 रन और दूसरी पारी में 322 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 347 रन और दूसरी पारी में 94 रन बनाए. हालांकि मैच ड्रॉ हो गया. भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मैच खेला था.


भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.


यह भी पढ़ें : IND vs WI ODI & Test Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह