IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी इस दिग्गज की कमी! अकेले दम पर दिला सकता था जीत
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
![IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी इस दिग्गज की कमी! अकेले दम पर दिला सकता था जीत IND vs WI: Team India will miss R Ashwin against West Indies! could have won single-handedly IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी इस दिग्गज की कमी! अकेले दम पर दिला सकता था जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/54790db98c7ec2f2d4596cfadd90967a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दोनों फॉर्मेट की सीरीज़ में जगह नहीं मिली है. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि अश्विन चोटिल हैं, तो वहीं क्रिकेट पंडित मान रहे हैं कि अब अश्विन का वनडे करियर खत्म हो गया है. हालांकि, अभी तक बोर्ड ने यह जानकारी नहीं दी है कि आखिर अश्विन को टीम में क्यों जगह नहीं मिली है.
टी20 विश्व कप से की वापसी
बता दें कि अश्विन ने पिछले साल 2021 टी20 विश्व कप से चार साल बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी की थी. इसके बाद हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई थी. हालांकि, अश्विन को तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. साथ ही 33.75 की औसत से रन भी बनाए हैं. वहीं अश्विन के वनडे करियर की बात करें तो इस दिग्गज ऑफ स्पिनर के नाम इस फॉर्मेट के 113 मैचों में 151 विकेट हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)
टी20 सीरीज
पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता).
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)