IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, पढ़ें क्यों कोहली का है दबदबा
Team India 200th T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत के लिए ऐतिहासिक होगा.
India 200th T20 Match IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा. भारतीय टीम 200वां टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अब तक 199 मैच खेले हैं और इस दौरान 127 मुकाबलों में जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का दबदबा रहा. वे टीम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ-साथ कोहली ने सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए हैं.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 25 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 17 मुकाबले में जीत दर्ज की. जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं. भारत ने उसके खिलाफ 29 मैच खेलते हुए 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 9 मैचों में हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 मैच खेलते हुए 15 में जीत हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 में से 12 मैच जीते और 10 में हार का सामना किया.
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए. कोहली भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वे टीम के लिए इस फॉर्मेट में विश्व कप और एसिया कप में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपना 200वां मैच खेलेगी. भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को मौका दे सकती है. ये दोनों ही बल्लेबाज ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. वहीं शुभमन गिल को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: संजू सैमसन को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मिलनी चाहिए जगह, मोहम्मद कैफ ने बताया कारण