IND vs WI Test Head to Head: अब तक खेले गए 98 टेस्ट मैचों में किसका पलड़ा रहा भारी? यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 12 जुलाई, बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ होगा. पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा.
IND vs WI Head to Head In Test: भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करेंगी. पहला टेस्ट डोमिनिका में 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ज़रिए एक्शन में दिखाई दी थी. वहीं आइए जानते हैं अब तक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट हेड टू हेड
अब तक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कुल 98 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और वेस्टइंडीज़ ने 30 में जीत अपने नाम की है. इसके अलावा 46 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. ओवरऑल टेस्ट हेड टू हेड में वेस्टइंडीज़ की टीम भारत से आगे है.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुल 47 टेस्ट घरेलू सरज़मीं पर खेले हैं, जिसमें इंडिया ने 13 मैच जीते हैं और 14 गंवाए हैं. वहीं 20 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
इसके अलावा टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनकी सरज़मीं पर कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 9 में जीत दर्ज की है और 16 मैच गंवाए हैं. वहीं 26 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
2019 में हुई थी भारत-वेस्टइंडीज़ की आखिरी टेस्ट भिड़ंत
भारत और वेस्टइंडीज़ की टीम ने आखिरी बार 2019 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी. वेस्टइंडीज़ में खेली गई इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. पहले मैच में भारतीय टीम ने 318 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि दसरे मैच में टीम इंडिया 257 रनों से विजयी रही थी. इस सीरीज़ में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.
वेस्टइंडीज़ का टेस्ट स्क्वाड
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का भारतीय टेस्ट टीम से डेब्यू तय, जाने अभी तक कैसा रहा उनका करियर