Cheteshwar Pujara Dropped IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं. पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह मिलने के साथ-साथ उप-कप्तानी मिली है.
पुजारा ने पिछले पिछले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 7, 0, 31, 1, 59, 42, 14 और 27 रन बनाए. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में फ्लॉप साबित हुए थे. पुजारा इस मैच की पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए थे. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने हार के साथ-साथ खिताब भी गंवाया.
पुजारा के बाहर होने के साथ-साथ टेस्ट टीम में और भी कई बदलाव हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. यशस्वी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. भारत ने ईशान किशन पर भी भरोसा जताया है. केएस भरत को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. अजिंक्य रहाणे की शानदार वापसी हुई है. उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया है. रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रभावी प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें : IND vs WI ODI & Test Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह