IND vs WI: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11
IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
![IND vs WI: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11 IND vs WI: The third ODI will be played between India-West Indies on Friday, this may be the playing 11 of both the teams IND vs WI: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/4e5b5ddac3997ccc4c6d73228417016e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies 3rd ODI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 11 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो वनडे जीतने वाली रोहित ब्रिगेड तीसरे मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम की नजरें तीसरे वनडे को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी.
इस सीरीज की शुरुआत से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. हालांकि, अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया.
दूसरे मैच में 44 रन से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा था, 'शिखर अगला मैच खेलेगा. बात हमेशा नतीजे की नहीं होती. उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है.' इसके मायने है कि उपकप्तान केएल राहुल फिर मिडिल ऑर्डर में करेंगे. रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके, लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में उतरेंगे.
सूर्यकुमार ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर अपनी जगह सुरक्षित रखी है. धवन के लिये हरफनमौला दीपक हुड्डा को जगह बनानी होगी. यह देखना होगा कि चयन के लिये उपलब्ध श्रेयस अय्यर अंतिम एकादश में होते हैं या नहीं.
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके वेस्टइंडीज को 176 और 193 रन पर रोक दिया. अब सीरीज जीतने के बाद टीम प्रबंधन कुछ बदलाव करके नये खिलाड़ियों को मौका दे सकता है.
बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चोट से उबरने के बाद वापसी को बेताब हैं, उन्हें या लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को उतारा जा सकता है. ऐसा होने पर युजवेंद्र चहल या वाशिंगटन सुंदर बाहर हो सकते हैं.
इसके अलावा इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भी मौका मिलने के इंतजार में हैं. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिये और शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की. लिहाजा उन्हें बाहर करने की उम्मीद कम है. आवेश के खेलने पर मोहम्मद सिराज को बाहर रहना होगा.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज प्रतिष्ठा बचाने के लिये खेलेगी. पिछले 17 मैचों में वह 11वीं बार पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. कप्तान कीरन पोलार्ड और हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर को जिम्मेदारी से खेलना होगा. शाई होप, ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाजों ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- नक्रमाह बोनेर, शाई होप (विकेटकीपर), शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज/आवेश खान, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI 3rd ODI: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)