Tilak Varma Record India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. उसने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. तिलक ने इस मुकाबले में 49 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दम पर सूर्या के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. तिलक करियर की शुरुआती 3 इंटरनेशनल टी20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.


तिलक ने तीसरे टी20 में 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ा था. जबकि पहले मैच में 39 रन बनाए थे. तिलक ने इस तरह करियर के शुरुआती तीन टी20 मैचों में 139 रन बनाए. उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार की बराबरी कर ली है. वहीं गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. गंभीर ने 109 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा टॉप पर हैं. हुड्डा ने 172 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. 


वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले और दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी. भारत ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में शानदार वापसी की. वह पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. 


यह भी पढ़ें : IND vs WI: तीसरे मैच में जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी, बताई पूरन के खिलाफ क्या थी रणनीति