IND vs WI: कोहली के 500वें मैच पर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया, बताया क्या है सबसे बड़ी खूबी
Virat Kohli IND vs WI: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले दिन शानदार अर्धशतक जड़ा. आकाश चोपड़ा ने कोहली की जमकर तारीफ की है.
![IND vs WI: कोहली के 500वें मैच पर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया, बताया क्या है सबसे बड़ी खूबी ind vs wi virat kohli half century aakash chopra says about his discipline IND vs WI: कोहली के 500वें मैच पर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया, बताया क्या है सबसे बड़ी खूबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/325fa462b429347a7cac5ac377e8275f1689935717841344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 87 रन बनाए. उन्होंने 161 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोहली काफी अनुशासित हैं और वे क्रिकेट को लेकर समर्पित भी हैं.
आकाश चोपड़ा ने कोहली की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''कोहली के अंदर समर्पण हैं. वे काफी अनुशासित हैं. हमने देखा कि उन्होंने पारी की शुरुआती 15-18 गेंदों में खाता तक नहीं खोला. वे जल्दबाजी नहीं कर रहे थे. यह कहने की जरूरत नहीं है कि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपना 500वां मैच खेल रहे हैं.''
गौरतलब है कि कोहली ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में 20 गेंदें खेलने के बाद चौके से खाता खोला था. कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ कुछ रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद रहाणे 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे. कोहली और जडेजा के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक 106 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा ने 84 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए. कोहली ने 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल थे.
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें : Watch: लासिथ मलिंगा के बेटे ने पिता जैसे एक्शन से गेंदबाज़ी करके उड़ाया मिडिल स्टंप! वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)