नई दिल्ली: बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया रंग में नज़र आई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 240 रन ठोक दिए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रनों के भारी अंतर से जीता. टी-20 सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मैच में कई अहम रिकॉर्ड भी कायम हुए. इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. आईए जानते हैं मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड के बारे में.
विराट कोहली ने तीसरे टी-20 में 70 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज़ 21 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये फिफ्टी कोहली के टी-20 करियर की सबसे तेज़ फिफ्टी है. साथ ही किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाई गई पांचवीं सबसे तेज़ फिफ्टी है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के मारने का कारनामा भी कर दिखाया. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक 404 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल 534 छक्के और शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ रोहित से आगे हैं.
मैच में एक खास रिकॉर्ड राहुल (91), रोहित (71) और कोहली (70) ने मिलकर बनाया. दरअसल तीनों खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 70 या 70 से ज्यादा रन बनाए, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले किसी भी टी-20 में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
कल रात हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 240 रन बनाए. वानखेड़े मैदान पर हुए किसी भी टी-20 मैच में ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले वानखेड़े में इंग्लैंड ने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 230 रन बनाए थे.
केएल राहुल ने वानखेड़े में खेली गई अपनी आखिरी तीन पारियों में हमेशा 90 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस मुकाबले में 91 पर आउट होने वाले राहुल इससे पहले आईपीएल 2018 में 94 और 100 रनों की नॉट आउट पारी खेल चुके हैं. उन्होंने वानखेड़े पर अपनी आखिरी तीन पारियों में कुल 285 रन बनाए हैं.
IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 में विराट, रोहित और राहुल ने बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2019 01:46 PM (IST)
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस मैच को भारत ने 67 रनों से जीता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -