वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. विराट कोहली ने एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन पूरे किए हैं.


कोहली ने इस मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया है. कप्तान कोहली ने सचिन से 54 पारियां कम खेलते हुए दस हजार के आंकड़े को छुआ है. कोहली ने अपने 213वें वनडे मैच की 205वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है.


कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस तरह कप्तान विराट कोहली वनडे में दस हजार रन बनाने वाले भारत के पांचवे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय


वनडे में दस हजार बनाने के साथ ही कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम था.


विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 157 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 1600 से अधिक रन बना लिए हैं जबकि सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक


रिकॉर्ड की इस कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान विराट कोहली शतकों के मामले में भी सबसे आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज खिलाफ खेलते हुए दुनिया के किसी भी क्रिकेटर से अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


विराट कोहली ने अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 6 शकत जड़ चुके हैं. विराट से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने पांच-पांच शतक लगाने का कारनामा किया.


इसके अलावा पीछले 14 वनडे मैचों में विराट कोहली का यह सातवां शतक था. इसके साथ ही विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.