India vs Westindies ODI Series 2022: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी. इस दौरे से पहले अगर वेस्टइंडीज में भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड देखें तो इसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन प्रभावी रहा है. भारत के लिए इन दो बल्लेबाजों ने वनडे फॉर्मेट में कैरिबियाई सरज़मीं पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 


टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 15 मैचों में 790 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. इस मामले में धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 15 मैचों में 458 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. युवराज सिंह इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. युवी ने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 419 रन बनाए हैं. जबकि रोहित 406 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22, 24 और 27 जुलाई को वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद 29 जुलाई से 7 अगस्त तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.


भारत के लिए वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे रन -



  • 790 रन - विराट कोहली

  • 458 रन - महेंद्र सिंह धोनी

  • 419 रन - युवराज सिंह

  • 406 रन - रोहित शर्मा

  • 348 रन - शिखर धवन 


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya के प्रदर्शन से खुश हैं Sunil Gavaskar, मैच्योरिटी को लेकर कही यह खास बात


IND vs ENG: बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने फिर फेल हुए भारतीय बल्लेबाज, जानें नासिर हुसैन ने क्या दी प्रतिक्रिया