IND vs WI 2nd Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुयाना में खेला जाएगा. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारत का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. अगर पिछले 10 टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं. लेकिन दूसरे नंबर का बल्लेबाज टीम से बाहर है. 


सूर्या ने भारत के लिए पिछले 10 टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 426 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 422 रन बनाए हैं. लेकिन वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें आराम दिया गया है. केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हैं. वे तीसरे नंबर पर हैं. राहुल ने 247 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 240 रन बनाए हैं. वे चौथे नंबर पर हैं. टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 236 रन बनाए हैं.


टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल 3 रन बनाकर आउट हुए थे. ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए थे. सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर चलते बने. हार्दिक भी 19 रन ही बना सके थे.संजू सैमसन 12 रन बनाकर आउट हुए थे.


भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे अच्छी शुरुआत के लिए ओपनर्स से उम्मीद होगी. भारतीय टीम इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों को ब्रेक दिया गया है. इनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम बुरी स्थिति से गुजर रही है.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: सिर्फ बाबर-रिजवान पर निर्भर नहीं रहेगा पाकिस्तान, एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम