IND vs WI: विराट कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, बताया राहुल द्रविड़ से कनेक्शन
Rahul Dravid And Virat Kohli: भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में डोमिनिका में टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
Rahul Dravid And Virat Kohli In Dominica Test: भारतीय टीम 12 जुलाई से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ करेगी. टीम इंडिया ने यहां आखिरा टेस्ट मैच 2011 में खेला था. उस मैच में विराट कोहली के साथ-साथ मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. खुद विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया.
कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक तस्वीर शेयर की और बताया कि डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में सिर्फ दो खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे. कोहली ने कैप्शन में लिखा, “केवल दो खिलाड़ी 2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा थे. कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें विभिन्न क्षमताओं में यहां वापस लाएगी. बहुत आभारी.”
तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें तीसरा टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस मैच की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे. वहीं सिर्फ एक पारी खेलने वाले विराट कोहली ने 30 रन बनाने में कामयाब रहे थे.
तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के साथ भारती टीम ने 1-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली थी. यह विराट कोहली की डेब्यू टेस्ट सीरीज़ थी. इस सीरीज़ के पहले मैच के ज़रिए विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ये आखिरी बार था कि जब विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने साथ में आखिरी बार वेस्टइंडीज़ में टेस्ट सीरीज़ खेली थी.
The only two guys part of the last test we played at Dominica in 2011. Never imagined the journey would bring us back here in different capacities. Highly grateful. 🙌 pic.twitter.com/zz2HD8nkES
— Virat Kohli (@imVkohli) July 9, 2023
टेस्ट के बाद होंगी वनडे और टी20 सीरीज़
बता दें भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 2 टेस्ट मैचों के बाद 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेंगी. वनडे सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई, गुरुवार से होगी. इसके बाद 3 अगस्त, गुरुवार से टी20 सीरीज़ का आगाज़ होगा. इस टूर पर टीम इंडिया आखिरी मैच 13 अगस्त, रविवार को फ्लेरिडा में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
Watch: डोमिनिका में विराट कोहली का 'ग्रैंड वेलकम', सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल