IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. कीरोन पोलार्ड को टीम की कमान सौंपी गई है.
![IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान IND vs WI: West Indies Announce T20 Squad for India Tour Kieron Pollard Captain IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/a926e03622e9ba4d3c7f98bd0aec54c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Indies T20I Squad For India Tour: वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारत (India) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेड बोर्ड ने उन्हीं खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए चुना है, जो फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में विंडीज खिलाड़ी बेहतर खेल दिखा रहे हैं. चार मैचों के बाद यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर है. ऐसे में विंडीज बोर्ड ने अच्छी लय में दिख रहे अपने इन खिलाड़ियों को ही भारत दौरे के लिए भी बरकरार रखा है.
पोलार्ड संभालेंगे टीम की कमान
भारत दौरे पर टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की16 सदस्यीय टीम में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कप्तान की भूमिका में हैं, वहीं निकोलस पूरन को उप कप्तान बनाया गया है. टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं. वेस्टइंडीज ने वनडे टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था. वनडे टीम की स्क्वॉड में शामिल शामराह ब्रूक्स, एनक्रूमाह बोनर और केमार रोच को टी-20 टीम से बाहर रखा गया है. ये तीनों खिलाड़ी वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वापस लौट आएंगे.
टी20 सीरीज में यह होगी वेस्टइंडीज की स्क्वाड
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उप-कप्तान), फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल डॉमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडिन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श.
Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे
15 से 20 फरवरी के बीच होगी टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज की टीम 15 फरवरी को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलेगी. इसके बाद अगले 2 टी-20 मुकाबले 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होंगे. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ और ब्राडकास्टिंग स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए सभी मैच एक ही जगह आयोजित किए जा रहे हैं. पहले ये अलग-अलग वेन्यू में ओयोजित होने वाले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)