India vs West Indies Most Thrilling ODI Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर 1991 को Benson & Hedges World Series का पहला मुकाबला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच कहा जाता है. इस मैच में टीम इंडिया पहले खेलने के बाद 47.4 ओवर में सिर्फ 126 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बावजूद वेस्टइंडीज को जीत नहीं मिली थी. 


भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद सिर्फ 126 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवि शास्त्री ने 110 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. इसके अलावा प्रवीण आमरे ने 20, संजय मांजरेकर ने 15 और मनोज प्रभाकर ने 13 रनों की पारी खेली थी. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ डबल डिजिट के स्कोर में नहीं पहुंच सका था. 


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खलेगी इस दिग्गज की कमी! अकेले दम पर दिला सकता था जीत


जवाब में 126 रनों पर ढेर हुई कैरेबियाई टीम


भारत से मिले 127 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज के टीम भी 126 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. वेस्टइंडीज के लिए 10वें नंबर के खिलाड़ी Anderson Cummins ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. वहीं ब्रायन लारा, Carl Hooper, Richie Richardson और Desmond Haynes का बल्ला खामोश रहा था. 


भारत के लिए Subroto Banerjee ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं कपिल देव और जवागल श्रीनाथ को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर को एक-एक सफलता मिली थी.


6 फरवरी से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत


अब वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर भारत दौरे पर आ रही है. कैरेबियाई टीम का भारत दौरा 6 फरवरी को पहले वनडे के साथ शुरू होगा. इसके बाद दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा वनडे 12 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह