India vs West Indies ODI And T20I Series: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है. इसके बाद दोनों के बीच वनडे और टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए कई भारतीय स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ रवाना हो चुके हैं. इसमें बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, स्पिनर कुलदीप यादव, तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक और आईपीएल स्टार तिलक वर्मा शामिल रहे.
सूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए स्पिनर कुलदीप यादव के साथ एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ी प्लेन में दिखाई दिए. इस तस्वीर के बाद उन्होंने स्टोरी के ज़रिए बारबाडोस पहुंचने की भी जानकारी साझा की. इसके अलावा जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने भी अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो प्लेन के अंदर दिखाई दिए.
इसके बाद उमरान ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर करते हुए बारबाडोस पहुंचने की जानकारी दी. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अपनी फैमिली के साथ दिखाई दिए. तिलक की इस तस्वीर में किट बैग और बाकी सामान भी रखा हुआ दिख रहा था.
वनडे में रोहित शर्मा तो टी20 हार्दिक पांड्या संभालेंगे कमान
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या भारत की कमान संभालेंगे. वनडे और टी20 टीम में लंबे वक़्त बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की वापसी हुई है. इन दिनों विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इशान किशन भी दोनों सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
गौरलतब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ का आगाज़ 27 जुलाई, गुरुवार से होगा. वहीं टी20 सीरीज़ 3 अगस्त, गुरुवार से खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ और इस दौरे का आखिरी मैच 13 अगस्त, रविवार को होगा.
भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
भारत का टी20 स्क्वाड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...