IND vs WI: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय टीम स्थिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश में है. पंत अभी रिकवर हो रहे हैं. पंत की जगह टेस्ट टीम में केएस भरत को मौका दिया गया था, लेकिन बल्लेबाज़ी में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. ऐसे में वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए ईशान किशन, केएस भरत और उत्तर प्रदेश से खेलने वाले उपेंद्र यादव में टेस्ट टीम का विकेटकीपर बनने की रेस लगी हुई है. 


विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा भारतीय टीम के प्लान में भी शामिल नहीं हैं. साहा और भारतीय चयनकर्ता दोनों आगे बढ़ चुके हैं. साहा 38 साल के हो चुके हैं. वहीं, चोटिल पंत की जगह सिलेक्टर्स युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ओर देख रहे हैं. साहा ने यही कहते हुए दिलीप ट्रॉफी न खेलने का फैसला किया कि वे युवा खिलाड़ियों का रास्ता नहीं रोकना चहाते हैं. इसके अलावा केएल राहुल भी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं.


बीसीसीआई के एक सीनीयर अधिकारी ने ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ से बात करते हुए बताया, “हमें रिद्धिमान साहा से आगे देखना होगा. इसमें कोई शक नहीं, वह शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ है. लेकिन वह 38 साल का हो चुका है. वह केवल एक स्टॉप-गैप समाधान हो सकता है जो हम नहीं चाहते हैं. हमें ईशान, भरत और उपेंद्र जैसे युवा टैलेंट को तैयार करना है. वे दूसरों की तुलना में अधिक असफल होंगे, लेकिन वे भविष्य हैं.”


बल्लेबाज़ी में फ्लॉप भरत, ईशान हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाज़


बता दें कि ऋषभ पंत की इंजरी के बाद भारतीय टेस्ट टीम में खेल रहे केएस भरत ने कीपिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाज़ी में वे पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए हैं. भरत ने 8 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 18.42 की औसत से 129 रन बनाए हैं. 


वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. ईशान कीपिंग में इतने शानदार नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी में वे काफी आक्रामक हैं. व्हाइट बॉल के साथ-साथ ईशान के फर्स्ट क्लास आंकड़े भी शानदार हैं. उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. ईशान मौजूदा वक़्त में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं, जहां वे अपनी स्ट्रेंथ पर काम कर रहे हैं. 


वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर उपेंद्र यादव पर भी बीसीसीआई की नज़रें टिकी हुई हैं. उपेंद्र अब तक अपने फर्स्ट क्साल करियर में 37 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 47 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 45.02 की औसत से 1666 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज़ दौरे पर उपेंद्र को भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले छुट्टियां मनाने नीदरलैंड्स पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, तस्वीरें आईं सामने