IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज में कौन जीतेगा पहला वनडे? मैच से पहले ही यहां मिलेगा जवाब
IND vs WI 1st ODI: आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच शाम सात बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा.
India vs West Indies 1st ODI Match Prediction: टेस्ट सीरीज के बाद आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच आज शाम सात बजे से बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए पहले वनडे में किसी जीत होगी.
भारत और वेस्टइंडीज में किसकी पलड़ा भारी
वेस्टइंडीज की टीम अपने घर पर खेल रही है. ऐसे में मेज़बान टीम को इसका फायदा ज़रूर मिलेगा, लेकिन भारत के खिलाफ टीम को दो मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. वहीं आंद्रे रसेल जैसा मैच विनर खिलाड़ी पहले ही नेशनल टीम से बाहर है. ऐसे में घर पर खेलते हुए भी टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज का पलड़ा थोड़ा झुका हुआ है. भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज में रन बनाए हैं. शुभमन गिल आईपीएल में ढेरों रन बनाकर आए हैं. वहीं विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.
मैच प्रिडिक्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे में हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि टीम इंडिया की जीत होगी. हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सकती है. टीम में शाई होप और शिमरन हेटमायर के रूप में दो मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया इस मैच में जीत की दावेदार है.
हेड टू हेड रिपोर्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 139 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से वेस्टइंडीज की टीम ने 63 जबकि भारत ने 70 मैचों को अपने नाम किया है. वहीं 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका.
लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का टीवी पर प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह.
ये भी पढ़ें...