IND vs WI: कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक नहीं आया काम, तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से मिली हार
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस हार के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक भी बेकार हो गया.
कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में लगातार तीसरा शतक जमाया है. विराट ने 119 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. कोहली वनडे में लगातार तीन शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं.
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित के बाद शिखर धवन विराट कोहली के साथ तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वे भी अधिक देर तक विराट कोहली का क्रिज पर साथ नहीं दे सके. धवन 35 रन बनातक एशले नर्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो हुए.
धवन के बाद ऋषभ पंत (24) महेंद्र सिंह धोनी (7) भी सस्ते चलते बने. हालांकि एक छोड़ पर विराट कोहली अकेले डटे रहे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों का आउट होने का सिलसिला लगातार जारी रहा.
आखिरी में भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन और कुलदीप यादव ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने तीन-तीन रन बनाए.
इससे पहले, विंडीज की शुरुआत खराब रही थी. 25 के कुल स्कोर पर चंद्रपॉल हेमराज (15) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेज दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज केरन पावेल (21) को बुमराह ने 38 के कुल स्कोर पर आउट किया. टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स एक बार फिर विफल हुए और सिर्फ नौ रनों का योगदान दे सके.
मेहमान टीम ने अपने चार विकेट 55 के कुल स्कोर पर ही खो दिए. यहां से शिमरोन हेटमायर (37) और होप ने टीम को संभालने की कोशिश करते हुए स्कोरबोर्ड पर 111 रन टांगे. हेटमायर कुलदीप यादव की फिरकी पर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा स्टंम्प कर दिए गए.
टीम ने अपना पांचवां विकेट रोवमैन पावेल (4) के रूप में खोया. होप को इस बार कप्तान जेसन होल्डर (37) का साथ मिला. इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने 197 के कुल स्कोर पर होल्डर को आउट करते हुए तोड़ा. डेब्यू करने वाले फाबियान एलेन सिर्फ पांच रन ही बना सके.
होप अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी बुमराह की गेंद पर 227 के कुल स्कोर पर एलबीडबल्यू दे दिए गए. होप ने 95 रनों की पारी खेली. एशले नर्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह का शिकार बने.
भारत के लिए इस बुमराह ने चार विकेट लिए. कुलदीप के हिस्से दो विकेट आए. भुवनेश्वर , खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी के दौरान सबसे अधिक मार्लेन सैमुअल्स ने तीन विकेट लिए जबकि जेसन होल्ड, एशले नर्स और मैकॉय को दो-दो सफलता मिली. वहीं किमर रोच को एक विकेट मिला.