IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले जमकर पसीना बहा रहे यशस्वी जायसवाल, देखें ट्रेनिंग का वीडियो
Yashasvi Jaiswal VIDEO: यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
Yashasvi Jaiswal VIDEO India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इस दौरे पर दो टेस्ट मैचों के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में यशस्वी पहली बार शामिल हुए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. यशस्वी बैंगलोर में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया है.
यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी. लेकिन वे स्टैंड-बाय प्लेयर के तौर पर थे. लेकिन इस बार वे मुख्य टीम का हिस्सा हैं. यशस्वी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जो कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हैं. यहां वे जमकर पसीना बहा रहे हैं. यशस्वी ने नेट्स में कई तरह के शॉट्स पर काम किया. उन्होंने सपोर्ट की मदद से नेट्स में खूब मेहनत की. यशस्वी के इस वीडियो को खबर लिखने तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
अगर यशस्वी के अब तक परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बनाए हैं. यशस्वी 57 टी20 मैचों में 1578 रन बना चुके हैं. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तैयार हैं. यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
View this post on Instagram
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : IND vs IRE Schedule: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में खेली जाएगी सीरीज, देखें फुल शेड्यूल