Yashasvi Jaiswal IND vs WI: BCCI ने 'फ्यूचर स्टार' को दिया मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मिली जगह
IND vs WI Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कई बदलाव किए हैं. भारत ने यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया है.
IND vs WI Test Team Yashasvi Jaiswal: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. इसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. यह पहला मौका है जब यशस्वी मुख्य रूप से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. इससे पहले वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए स्टैंड-बाय के तौर पर टीम से जुड़े थे. जायसवाल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
यशस्वी ने फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रन रहा है. वे दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. यशस्वी ने लिस्ट ए के 32 मैचों में 1511 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने हाल ही ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि भारत ने यशस्वी के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया है. अजिंक्य रहाणे को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी भी टीम का हिस्सा हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.