Yashasvi Jaiswal IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य को महज 1 विकेट गंवाकर 17 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी ने मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहा. इसके साथ-साथ मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी.


यशस्वी ने नाबाद पारी के बाद कहा, ''यह आसान नहीं था. मैं इस बात से खुश हूं कि मैदान पर गया और अपने हिसाब से खेला. मैं सपोर्ट स्टाफ और हार्दिक भाई (कप्तान हार्दिक पांड्या) को शुक्रिया कहना चाहूंगा. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. यह मुझे बहुत प्रभावित करता है. मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलता हूं. मैं जल्दी रन बनाने की कोशिश में था.'' 


उन्होंने कहा, ''मैं पॉवर प्ले में खेलने में सक्षम हूं, मैं टीम को अच्छी जगह पहुंचाने की कोशिश की. मैच के दौरान परिस्थिति को देखते हुए खेलना बहुत जरूरी होता है. मेरी यह कोशिश थी कि रन बनाऊं. मैंने इनका (जेसन होल्डर और मैकॉय) आईपीएल में काफी सामना किया है. इससे मुझे काफी मदद मिली है.''


बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 178 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए यशस्वी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए. शुभमन की पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन दिए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : Photos: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में की बराबरी, देखें क्या रहे जीत के तीन बड़े कारण