IND vs WI: कप्तान रोहित शर्मा के साथ बारबाडोस पहुंचे यशस्वी जायसवाल, जानें कब रवाना होंगे किंग कोहली
Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal: युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए बारबाडोस पहुंच गए हैं.
Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal In Barbados: 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ में तीनों फॉर्मेट में सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे के लिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज़ के बारबाडोस पहुंच चुके हैं. यशस्वी को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा और यशस्वी से पहले टीम इंडिया का पहला बैच वेस्टइंडीज़ पहुंचा था, जिसमें अश्विन, जडेजा और शार्दुल जैसे खिलाड़ी मौजूद थे.
वहीं स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली अभी तक वेस्टइंडीज़ नहीं पहुंचे हैं. विराट कोहली इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. अभी कुछ साफ नहीं हो सका है कि विराट कोहली कब वेस्टइंडीज़ पहुंचेंगे. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, कोहली अगले हफ्ते लंदन से सीधा वेस्टइंडीज़ के लिए उड़ान भर सकते हैं.
टीम इंडिया पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेलेगी. यह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र का पहला मैच होगा. इससे पहले भारत 10 दिन के कैम्प में हिस्सा लेगी. वहीं टेस्ट से पहले टीम इंडिया दो दिनों का एक अभ्यास मै भी खेलेगी. प्रैक्टिस मैच केंसिंग्टन ओवल में 5 और 6 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ज़रिए टेस्ट मैच खेला था, जबकि वेस्टइंडीज़ ने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
View this post on Instagram
ऐसा रहा दोनों टीमों का हेड टू हेड आंकड़ा
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 22 और वेस्टइंडीज़ ने 30 में जीत दर्ज की है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी. गौरतलब है भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 2019 में आमने-सामने आई थीं. तब दो मैचों की सीरज़ में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 2-0 से शिकस्त दी थी.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
ये भी पढे़ं...
Watch: ज़बरदस्त फील्डिंग एफर्ट से रेहान अहमद ने टीम के लिए बचाया छक्का, वीडियो ने जीत लिया दिल