IND vs WI: शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा ये कमाल
Yuzvendra Chahal Record: भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक खास उफलब्धि हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं. वे शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
![IND vs WI: शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा ये कमाल IND vs WI Yuzvendra Chahal near to complete 100 T20I wickets Lauderhill IND vs WI: शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं युजवेंद्र चहल, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा ये कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/f82e4a48222a4103b493f0492e4ea8121691805935507344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yuzvendra Chahal Record India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. अब टीम इंडिया सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस मुकाबले के दौरान पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. चहल 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के करीब हैं.
चहल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में फिलहाल 11वीं रैंकिंग पर हैं. उन्होंने 78 मैचों में 95 विकेट लिए हैं. चहल को 100 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेटों की जरूरत है. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं. अफरीदी ने 99 मैचों में 98 विकेट लिए हैं. अगर चार विकेट ले लेते हैं तो अफरीदी पीछे छूट जाएंगे.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है. उन्होंने 117 मैचों में 140 विकेट झटके हैं. टिम साउदी दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट लिए हैं. राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 82 मैचों में 130 विकेट लिए हैं. अगर भारतीय स्पिनर चहल की बात करें तो वे फिलहाल 11वीं रैंकिंग पर हैं. वे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 निकेट लिए हैं. वे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले मुश्किल में जसप्रीत बुमराह, द्रविड़ के बाद अब लक्ष्मण का भी नहीं मिलेगा साथ!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)