युजवेंद्र चहल ने मैच में ऐसा क्या कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है
IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच मे स्पिनर युजवेंद्र चहल चर्चाओं का विषय बने रहे.
IND vs WI 1st T20I Yuzvendra Chahal: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला बीते गुरुवार (3 अगस्त) ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने 4 रनों से पहला टी20 मैच गंवा दिया. टीम इंडिया 150 रन चेज करने में पूरी तरह नाकाम रही. वहीं मैच में युजवेंद्र चहल ने कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, चहल बैटिंग के लिए मैदान पर आए और फिर वापस लौट गए थे.
रनों का पीछा करते हुए भारत की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल बल्लेबाज़ी के लिए नंबर 10 पर बैटिंग के लिए उतरे, लेकिन टीम मैनेजमेंट चहाता था कि नंबर 10 पर चहल नहीं बल्कि मुकेश कुमार जाएं. इसलिए चहल वापस चले गए, लेकिन चहल पहले ही फील्ड पर आ चुके थे, इसलिए उन्हें फिर से फील्ड पर आना पड़ा.
इस तरह से चहल नंबर 10 पर बैटिंग के लिए गए. जबकि मुकेश कुमार नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. ये वाक़या 20वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव का विकेट गिरने के बाद हुआ. चहल और मुकेश कुमार दोनों ही खिलाड़ी 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे.
गेंदबाज़ी में अच्छे रहे चहल
चहल की ओर से अच्छी गेंदबाज़ी देखने को मिली. भारतीय स्पिनर ने 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. चहल ने ओपनर ब्रैंडन किंग (28) और काइल मेयर्स (1) को अपना शिकार बनाया. ब्रैंडन किंग अच्छी लय मे दिख रहे थे, लेकिन चहल ने उन्हें अपने आगे टिकने नहीं दिया.
कमज़ोर रही भारतीय बैटिंग
मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. तिलक की पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि तिलक अपनी पारी से टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें...
वेस्टइंडीज के हाथों मिल रही हार भारतीय टीम के लिए बेहद शर्मनाक क्यों है?