IND vs WI: टीम इंडिया में जगह मिलने पर नवदीप सैनी ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे मिला सरप्राइज
Navdeep Saini IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है. सैनी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs WI: टीम इंडिया में जगह मिलने पर नवदीप सैनी ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे मिला सरप्राइज IND vs WIind vs wi navdeep saini selected for team india test series against west indies IND vs WI: टीम इंडिया में जगह मिलने पर नवदीप सैनी ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे मिला सरप्राइज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/3b9864968ab9cf16a9db588e05f8a0ed1687541507073344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navdeep Saini IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने नवदीप सैनी को भी मौका दिया है. नवदीप की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं. नवदीप ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि टीम इंडिया से बुलावा आएगा. वे इस खबर को सुनकर सरप्राइज्ड रह गए. नवदीप ने टीम इंडिया के लिए 2021 में डेब्यू किया था और इसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला.
नवदीप ने टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. वे काउंटी खेलने गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक नवदीप ने कहा, ''मैं यहा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं. मैं जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा, यह खबर सुनने को मिली. सच कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी. मैं आईपीएल के दौरान ड्यूक्स बॉल से ट्रेनिंग ले रहा था. मैंने सोचा था शायद नेट बॉलर के तौर पर या स्टैंड बाय के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बन जाऊं.''
उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि वेस्टइंडीज जाने से पहले कम से कम एक मैच खेल लूंगा. इससे अच्छी तैयारी हो जाएगी. वेस्टइंडीज के लिए मेरा यह दूसरा दौरा होगा. मुझे पिछली बार खेलने का मौका नहीं मिला था. मैं वहां कंडीशन को जानता हूं. वहां की पिच स्लो है.''
गौरतलब है कि नवदीप ने भारत के लिए अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4 विकेट लिए हैं. नवदीप 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 6 विकेट लिए हैं. नवदीप ने 11 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें वे 13 विकेट ले चुके हैं. नवदीप का फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 104 पारियों में 174 विकेट झटके हैं. वे इस फॉर्मेट में 5 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. नवदीप लिस्ट ए के 65 मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Mukesh Kumar IND vs WI: मुकेश को भारत की टेस्ट-वनडे टीम में मिली जगह, बंगाल क्रिकेट संघ ने भेजा स्पेशल मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)