IND vs World XI BCCI 75th Year of Independence Day of India: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है. इस मुकाबले पर सरकार ने बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच करवाने का प्रस्ताव दिया है. यह मुकाबला भारत और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला 22 अगस्त को आयोजित हो सकता है. इस मैच में एक तरफ अपने देश की टीम होगी तो दूसरी तरफ विश्व के खिलाड़ियों की एक टीम बनाई जाएगी. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस प्रस्ताव में बोर्ड से मैच की तैयारी  के साथ ही इसके आयोजन को लेकर अनुरोध किया गया है. यह प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय ने भेजा है. 


वर्ल्ड इलेवन के साथ होने वाले इस मैच को लेकर एक सूत्र ने कहा, हमें सरकार की तरफ से भारत और वर्ल्ड 11 के बीच 22 अगस्त को मैच के आयोजन का प्रस्ताव मिला है. इसमें विश्व की तरफ से 13-14 खिलाड़ियों की जरूरत होगी. 


अहम बात यह भी है कि टीम इंडिया 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच जिम्बाब्वे के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर होंगे. ऐसे में खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी संशय होगा. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर भी संशय है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी तक खुछ भी साफ नहीं है.


इंडिया इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.


वर्ल्ड इलेवन - डेविड वॉर्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब अल हसन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और राशिद खान.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2022: पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद इयोन मोर्गन का कप्तान जोस बटलर पर बड़ा बयान, कही ये बात


IND vs ENG 2022: लॉर्ड्स के मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, फुल डिटेल