IND vs ZIM: पहले वनडे में 10 विकेट से टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, धवन और गिल ने दिलाई विशाल जीत
IND vs ZIM, 1st ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. मेज़बान टीम ने पहले खेलने के बाद 189 रन बनाए थे.
LIVE
Background
IND vs ZIM, 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. चार महीने के लंबे अंतराल के बाद केएल राहुल क्रिकेट के मैदान पर उतरने जा रहे हैं और फैंस की सारी नज़रें उनकी परफॉर्मेंस पर होंगी. वहीं हाल ही में बांग्लादेश को मात देने वाली जिम्बाब्वे की टीम के हौंसले भी बुलंद होंगे.
टीम इंडिया ने एशिया कप से पहले केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का मौका दिया है. केएल राहुल के अलावा दीपक चाहर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. अगर दीपक चाहर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनका चयन एशिया कप की टीम में हो सकता है.
शिखर धवन को हालांकि इस सीरीज के लिए पहले कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन बाद में सिलेक्टर्स ने राहुल को टीम में शामिल कर उन्हें कप्तान बनाया. धवन हालांकि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर व्यक्तिगत मुकाम हासिल कर सकते हैं. धवन आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 12वें पायदान पर हैं. अगर धवन इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.
वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में युवा खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. शुभमन गिल को टीम इंडिया नंबर 4 पर आजमा सकती है. संजू सैमसन नंबर 5 पर खेलेंगे. वहीं दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.
जिम्बाब्वे की टीम भी भारत के खिलाफ सीरीज को अपने देश में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के रूप में देख रही है. जिम्बाब्वे का मानना है कि इस सीरीज से उसके खिलाड़ियों को शानदार अनुभव हासिल होगा और वह देश में क्रिकेट की बेहतरी की ओर अच्छा कदम साबित हो सकता है.
भारत ने जीता पहला वनडे
IND vs ZIM: हरारे में खेले गए पहले वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए शिखर धवन ने नाबाद 81 और शुभमन गिल ने नाबाद 82 रन बनाए. इससे पहले अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर ने गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट चटकाए थे.