IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs ZIM ODI Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा.
![IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड IND vs ZIM 1st ODI Match Preview Pitch and weather report Possible playing eleven Head to Head Record IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/85ab13fd1b00b0f244cc1d612e281c201660791971355300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ZIM 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज (18 अगस्त) से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 पर शुरू होगा. यहां भारतीय टीम (Team India) जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान में होगी, वहीं जिम्बाब्वे अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ मैदान संभालेगी. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथ में होगी. यह सीरीज केएल राहुल के भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनने की दावेदारी के लिए अहम साबित हो सकती है.
पिच और वेदर रिपोर्ट: हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट बल्लेबाजों की मददगार होगी. हाल ही में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में यहां बल्लेबाज हावी रहे थे. हालांकि तेज गेंदबाजों को भी सुबह-सुबह अच्छी मदद मिल सकती है. हरारे में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 63 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 51 और जिम्बाब्वे ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. यहां दो मैच टाई रहे हैं.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, संजू सैमसन/इशान किशन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर.
जिम्बाब्वे: ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, वेस्ली माधीवरी/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, तानाका चिवांगा.
यह भी पढ़ें..
Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक
Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)