IND vs ZIM 1st T20 Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को हरारे में खेला जाएगा. टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम तीन नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के टी20 संन्यास के बाद अब टीम युवाओं के भरोसे है. भारतीय टीम विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग और साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.


अभिषेक शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. वे गिल के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके साथ-साथ वे घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. गिल ने 104 टी20 मैचों में 2671 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. अब वे भारत के लिए पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं.


रियान पराग -


रियान पराग अपने परफॉर्मेंस के दम पर नाम कमा चुके हैं. लेकिन रियान को अभी तक इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. अहम बात यह है कि वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. रियान ने 114 टी20 मैचों में 2616 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 41 विकेट झटके हैं. रियान टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. वे यहां फिट बैठते हैं. रियान को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.


साई सुदर्शन -


साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन सुदर्शन को अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. सुदर्शन आईपीएल 25 मैच खेल चुके हैं. अगर ओवर ऑल टी20 डोमेस्टिक रिकॉर्ड देखें तो वे 43 मैचों में 1503 रन बना चुके हैं. इस दौरान 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या बन गए चैंपियन, लेकिन अब भी वाइफ नताशा से हैं दूर?