India Playing 11 Against Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे कल यानी शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार 12:45 पर शुरू होगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं मेज़बान टीम की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


ओपनिंग पेयर में हो सकता है बदलाव


पहले वनडे में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 81 और शुभमन गिल ने 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि, इसके बावजूद दूसरे वनडे मेंओपनिंग पेयर में बदलाव हो सकता है. दूसरे मैच में केएल राहुल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. 


दरअसल, केएल राहुल लंबे वक्त से चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि, उन्हें एशिया कप में चुना गया है. ऐसे में वह इस मैच में अपने हाथ खोल सकते हैं. इसके अलावा दीपक हु्ड्डा को भी तीन नंबर पर खिलाया जा सकता है. 


गेंदबाजी विभाग की बात करें तो पहले वनडे में स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी तीन विकेट मिले थे. ऐसे में टीम इंडिया दूसरे वनडे में गेंदबाजी विभाग में बिना कोई बदलाव के उतर सकती है. 


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


ओपनर- केएल राहुल और शिखर धवन


मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और ईशान किशन. 


ऑलराउंडर- अक्षर पटेल


गेंदबाज- कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा. 


यह भी पढ़ें-


ENG vs SA: सिर्फ तीन दिन में दक्षिण अफ्रीका ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया


विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हो गए 1000 दिन, पूर्व कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल