IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs ZIM ODI Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा.
![IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड IND vs ZIM 2nd ODI Match Preview Pitch weather report Possible playing 11 Head to Head Record IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/5c2d15ff2e37b34580cc32be596baeeb1660964248879300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ZIM 2nd ODI: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (20 अगस्त) खेला जाएगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 पर शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पहला मैच भी यहीं पर खेला गया था. ऐसे में पिच और मौसम का मिजाज बहुत हद तक पहले मैच की तरह ही होगा. जिम्बाब्वे के लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा. वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी.
पिच और वेदर रिपोर्ट: हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए पहला घंटा थोड़ा मुश्किल हो सकता है. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है. पिछले मुकाबले में भी यही देखा गया था. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच बना रहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 64 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 52 और जिम्बाब्वे ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई भी रहे हैं.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन, इशान किशन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
जिम्बाब्वे: ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, वेस्ली माधीवरी/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, तानाका चिवांगा.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)