IND vs ZIM 2nd T20: ये 3 गलतियां नहीं हुई ठीक तो फिर हार जाएगी टीम इंडिया! गिल के पास बदला लेने का मौका
India vs Zimbabwe: टीम इंडिया को जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज के पहले मैच में हरा दिया था. लेकिन अब भारत के पास उसे बदला लेने का मौका है.
India vs Zimbabwe 2nd T20: जिम्बाब्वे ने भारत को टी20 सीरीज के पहले मैच में 13 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप हुई. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए हरारे में 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. अगर टीम इंडिया अपनी तीन गलतियों को नहीं सुधारती है तो उसे दूसरे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा सकता है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.
भारतीय ओपनर्स को सबसे पहले टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक शर्मा जीरो पर आउट हो गए थे. वे गिल के साथ ओपनिंग करने आए थे. गिल भी 31 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि वे इस मुकाबले में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. भारत को अगर दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली तो फिर से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को भी कमाल करना होगा. अगर भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर फिर से फ्लॉप हुआ तो मैच जीतना मुश्किल होगा. रिंकू सिंह पहले मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे. वे जीरो पर आउट हो गए थे. वहीं रियान पराग 2 रन बनाकर आउट हुए थे. ध्रुव जुरेल भी महज 6 रन बनाकर चलते बने थे. भारतीय टीम को बैटिंग पर काम करना होगा.
टीम इंडिया को फील्डिंग के साथ बॉलिंग पर फोकस करने की जरूरत होगी. जिम्बाब्वे ने पहले मैच में 90 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज आखिरी जोड़ी को आउट नहीं कर पाए. इस वजह से करीब 25 रन ज्यादा बन गए. ये 25 रन टीम इंडिया को भारी पड़ गए और हार का कारण बने. लिहाजा दूसरे टी20 मैच में बॉलिंग के साथ फील्डिंग भी कसी हुई हो, इसका ध्यान कप्तान गिल को रखना होगा.
यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja: क्या रवीन्द्र जडेजा की भरपाई कर पाएंगे वाशिंगटन सुंदर? समझिए आंकड़ों की जुबानी