India vs Zimbabwe 3rd ODI Shubman Gill: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच हरारे में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया. शुभमन गिल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. जबकि ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके.


हरारे में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. लेकिन वे 46 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि धवन ने 40 रनों का योगदान दिया. ईशान ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. जबकि दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर आउट हो गए. 


संजू सैमसन छोटी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल 1 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ताबड़तोड़ बैटिंग के जरिए शतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया.शार्दुल ठाकुर 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. अंत में दीपक चाहर 1 रन और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए.


जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. इवांस ने 10 ओवरों में 54 रन दिए. जबकि विक्टर ने 10 ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: जब मैच के दौरान भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैदान बन गया अखाड़ा


IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान