India vs Zimbabwe 3rd ODI : भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज आखिरी मैच में 13 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 289 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने शतक जड़ा. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शतक लगाया. 


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के लिए सिकंदर रजा ने दमदार पारी खेली. उन्होंने शतक जड़ा. सिकंदर ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 45 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. ओपनर खिलाड़ी इनोसेंट महज 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि काइतानो ने 13 रनों का योगदान दिया. रेयान बर्ल भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. 


ब्रैड इवांस ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो चौके शामिल रहे.


भारत के लिए कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. दीपक चाहर ने 10 ओवरों में 75 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में महज 30 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके साथ-साथ एक मेडन ओवर भी निकाला.  आवेश खान ने 9.3 ओवरों में 66 रन देकर 3 विकेट लिए.


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 97 गेंदों में 130 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा. ईशान ने 61 गेंदों में 50 रन बनाए. शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया. कप्तान केएल राहुल 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. संजू सैमसन 15 रनों के बाद आउट हुए.


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM 2022: शुभमन गिल के वनडे करियर का पहला शतक, अंडर-19 और फर्स्ट क्लास में दिखा चुके हैं जलवा